पचना रोड में दो सगे भाइयों को पीटकर किया अधमरा

पचना रोड में दो सगे भाइयों को पीटकर किया अधमरा

By Sugam | March 16, 2025 11:36 PM
an image

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड वार्ड नंबर 17 में दो सगे भाई को पीटकर अधमरा कर दिया. घायल के पिता ने कवैया थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वार्ड नंबर 22 निवासी कामेश्वर मंडल के पुत्र विद्यासागर ने कवैया थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि 14 मार्च दिन शुक्रवार को उनके दोनों पुत्र बिट्टू कुमार एवं सौरव पटेल अपने घर से अशोक धाम के लिए निकला था. वार्ड नंबर 17 स्थित बंधन बैंक के समीप पहुंचा तो पूर्व से वहां घात लगाकर राजकुमार वर्मा के पुत्र सूरज कुमार दूसरे का नाम नामालूम, मलहू यादव के पुत्र उपेंद्र यादव, चंदन कुमार उर्फ भूटिया 10 से 15 अज्ञात व्यक्ति के साथ हरवे हथियार से लैस होकर उनके दोनों पुत्र के मारपीट करने लगा. चंदन कुमार, सूरज कुमार एवं उपेंद्र यादव अपने हाथ में लिए रॉड से उनके दोनों पुत्र के सिर पर वार कर दिया. जिससे कि उसका सिर फट गया एवं दोनों बेहोश होकर गिर पड़ा. लोग जब घटनास्थल पर जुटने लगे तो सभी यह कहकर भाग निकला कि आज तुम दोनों को जान से मार देते. जख्मी अवस्था में दोनों भाइयों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version