लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप से ई-रिक्शा पर सवार एक बैंक उपभोक्ता से दो लाख रुपये की झपटकर उचक्के फरार हो गये, जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित महिसोना पंचायत के खैरी गांव निवासी रामचंद्र महतो ने कवैया थाना में आवेदन देकर कहा कि वे मंगलवार को को बाजार समिति स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपराह्रन तीन बजे दो लाख रुपये निकासी कर सरयुग होटल के समीप एक मेडिकल दुकान से दवा के बाद एक ई-रिक्शा पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले की राशि रखे थैले को झपटकर उचक्के फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही उचक्के की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. शिक्षक के 70 हजार रुपये लेकर चोर हुए चंपत लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार से फल खरीद रहे एक शिक्षक के 70 हजार रुपये लेकर चोर चंपत हो गया, जिसे लेकर शिक्षक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के हरिशचंद्र के पुत्र संदीप कुमार ने आवेदन देकर कहा कि वे बीपीएससी से बहाल हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में शिक्षक हैं तथा वे वर्तमान में इस जिले के पंजाबी मुहल्ले में एक किराये के मकान पर रहते हैं. बैंक से 70 हजार रुपये की निकासी कर अपने डेरा जाने के दौरान रास्ते में एक फल स्टॉल से फल की खरीदारी करने लगे तथा राशि को अपने पास एक गमछा में लपेटकर साइकिल में टांग दिया. इसी दौरान चोर राशि निकालकर चंपत हो गया, जबकि वे साइकिल में टंगे गमछे को लेकर घर पहुंचा तो रुपये गायब पाया. शिक्षक ने आवेदन में कहा कि फल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चोर की शिनाख्त की जा सकती है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. मारपीट मामले में दो फरार वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा गांव से सोमवार की रात्रि में मारपीट के मामले में दो फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि वारंटी चमघारा गांव निवासी नरेश मंडल के पुत्र प्रवेश मंडल एवं घारो मंडल के पुत्र अशोक मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों आरोपी पर मारपीट करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज थी तथा उनके विरुद्ध कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. उक्त मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक सुरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. बाइक चोर गिरफ्तार लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के मदद से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना में बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके छानबीन में चोर की शिनाख्त की गयी. वहीं मंगलवार को बाजार समिति के पास से जयनगर निवासी भगवान साव के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया. पर्यावरण क्विज परीक्षा का आयोजन 30 जून को लखीसराय. जिला प्रशासन द्वारा आगामी 30 जून सोमवार को समाहरणालय स्थित खेल भवन में भूगोल व पर्यावरण विषय पर आधारित ‘पर्यावरण क्विज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पर्यावरण व वन संरक्षण, बिहार के भूगोल, भारत के भूगोल एवं विश्व भूगोल पर आधारित 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. पर्यावरण क्विज के सफल संचालन के लिए बड़हिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को नोडल शिक्षक के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा नामित किया गया है. इस संबंध में नोडल शिक्षक ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में पर्यावरण व वन संरक्षण से 20 प्रश्न, बिहार के भूगोल से 40 प्रश्न, भारत के भूगोल से 40 प्रश्न तथा विश्व भूगोल से संबंधित 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का संचालन दो समूह कक्षा छह से आठ तथा कक्षा नौ से बारह के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित होगी. क्विज प्रतियोगिता में दो-दो छात्र-छात्राओं की युगल व मिश्रित युगल भागीदारी होगी. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के ग्रुप को तीन जुलाई को शहर के नगर भवन में आयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह में समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा. क्विज प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के वाट्सएप नंबर 6200024787 पर विहित प्रपत्र में सूचना प्रेषित करना अनिवार्य है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जून 2025 है, 30 जून को पूर्वाह्न नौ से 11 बजे के बीच क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराया जायेगा. ———————————————————————————— तापमान अधिकतम- 34 न्यूनतम- 27
संबंधित खबर
और खबरें