लखीसराय. किऊल जीआरपी पुलिस ने रविवार की सुबह किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गश्ती के दौरान संदिग्ध अवस्था दो लोगों को पकड़कर जांच की तो उनके पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मकसूदन पासवान ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में एक मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अस्पताल टोला निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार को एक चोरी के मोबाइल तथा समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाछोपुर निवासी स्व. शंकर साह के पुत्र दीप नारायण साह को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें