कटे भैंस का रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा मलबा, एक घंटे विलंब से चली वंदे-भारत एक्सप्रेस

अप से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन में भैंस आ गया, जिस कारण मोकामा किऊल के बीच लखीसराय स्टेशन से 200 गज पीछे भैंस फंसी रही.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 8:16 PM
an image

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई भैंसा की मौत

लखीसराय रेलवे स्टेशन के पुरानी आउटर सिंग्नल के पास की घटना

लखीसराय. दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित लखीसराय रेलवे स्टेशन के पुराना आउटर सिंग्नल के समीप पोल संख्या 422/17 के समीप बड़ा हादसा टल गया. अप से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन में भैंस आ गया, जिस कारण मोकामा किऊल के बीच लखीसराय स्टेशन से 200 गज पीछे भैंस फंसी रही. जिसके कारण रेलखंड पर एक घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा, हालांकि सूचना मिलने के बाद एसएम विकास चौरसिया एवं टीआई कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचकर भैंस के रेस्क्यू में जुटे गये एवं एक घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस निकाला गया, जिसके बाद रेल परिचालन बहाल हो सका. रेल परिचालन बाधित होने के कारण से कई महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन बाघित हो गया रहा, जिसमें अजमेर हमसफर एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस बाधित आधा से एक घंटा बाधित रहा. वहीं वंदे भारत देवघर से गया जाने वाली आघा घंटा विलंब हो गयी. एसएम ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा भैंस रेलवे ट्रैक पर ही चराया जाता है जिसके कारण इस तरह की घटना घटी है. ——

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version