मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई भैंसा की मौत
लखीसराय रेलवे स्टेशन के पुरानी आउटर सिंग्नल के पास की घटना
लखीसराय. दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित लखीसराय रेलवे स्टेशन के पुराना आउटर सिंग्नल के समीप पोल संख्या 422/17 के समीप बड़ा हादसा टल गया. अप से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन में भैंस आ गया, जिस कारण मोकामा किऊल के बीच लखीसराय स्टेशन से 200 गज पीछे भैंस फंसी रही. जिसके कारण रेलखंड पर एक घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा, हालांकि सूचना मिलने के बाद एसएम विकास चौरसिया एवं टीआई कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचकर भैंस के रेस्क्यू में जुटे गये एवं एक घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस निकाला गया, जिसके बाद रेल परिचालन बहाल हो सका. रेल परिचालन बाधित होने के कारण से कई महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन बाघित हो गया रहा, जिसमें अजमेर हमसफर एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस बाधित आधा से एक घंटा बाधित रहा. वहीं वंदे भारत देवघर से गया जाने वाली आघा घंटा विलंब हो गयी. एसएम ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा भैंस रेलवे ट्रैक पर ही चराया जाता है जिसके कारण इस तरह की घटना घटी है. ——
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है