परिवहन विभाग के फरमान से वाहन मालिक हो रहे परेशान

परिवहन विभाग के फरमान से वाहन मालिक हो रहे परेशान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 12:16 AM
an image

लखीसराय. परिवहन विभाग के नियमों से जिले के वाहन मालिक परेशान हैं. एक तरफ कोई रोजगार नहीं रहने पर किश्त पर वाहन खरीदते हैं, तो दूसरी तरफ परिवहन विभाग वाहन मालिक को चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. डीटीओ कार्यालय के एसआई रैंक के महिला अधिकारी इन दिनों वाहन मालिकों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन वाहन चालक कोई न कोई बहाना से वाहन को पकड़ लेते है एवं मोटी रकम के जुर्माना वसूलते हैं, जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक चोट पहुंचती है. गढ़ी बिशनपुर के कई ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि परिवहन के नियम वाहन मालिक पर भारी पड़ रहा है. एक तरफ प्रति माह उन्हें किश्त देना पड़ता है तो दूसरी तरफ निर्धारित बोड़ी से एक दो अधिक बोड़ी रहने पर फाइन का धौंस जमाकर उन्हें डराया धमकाया जाता है. एक तरफ बालू गिट्टी बंद है, तो दूसरी तरफ सीमेंट की बोड़ी ढोकर किसी तरह किश्त का जुगाड़ कर पाते हैं. उस पर डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों के धौंस से उन्हें वाहन घर खड़ा कर देने की लिए विवश कर दिया जाता है. किश्त की बात नहीं होती तो वाहन को दरवाजे पर खड़ा करना ही उचित होता है. इस संबंध में डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने कहा कि इस कार्यालय के सभी अधिकारी परिवहन विभाग के नियमानुसार काम करने लिए स्वतंत्र हैं. नियम से यदि अलग होकर कोई कार्य होगा तो उसपर कार्रवाई होगी ही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version