दक्षिण बिहार प्रांत के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल लखीसराय ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को पचना रोड चौक स्थित महावीर घाट व पथला घाट के प्रांगण में पौधारोपण किया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 6, 2025 6:36 PM
लखीसराय.
दक्षिण बिहार प्रांत के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल लखीसराय ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को पचना रोड चौक स्थित महावीर घाट व पथला घाट के प्रांगण में पौधारोपण किया. कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल जिला सहसंयोजक सन्नी सुमन व अध्यक्षता जिला संयोजक अमन आनंद ने की. इस दौरान विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार ने पौधारोपण के बारे में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि समाज में प्रत्येक लोगों को कम से कम पांच पौधे लगाने संकल्प लेना चाहिए. पर्यावरण की दृष्टि से और ऑक्सीजन के लिए पेड़ पौधा होना बहुत जरूरी है ताकि आने वाले समय में पर्यावरण बचा रहना चाहिए. सेवा सप्ताह के दौरान पूरे जिले, प्रखंड एवं पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला बालोपासन प्रमुख नवीन सोनी, जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, नगर संयोजक अभिषेक कुमार, नगर बालोपासन प्रमुख जितेंद्र उर्फ हनी सिंह, सोनू, प्रियांशु, अंकेश, कृष्ण, सुधाकर शंकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .