चानन, नदी पार सदर प्रखंड एवं बाजार के लोगों का आवागमन हुआ बाधित
प्रशासन ने रास्ता पर आवागमन को लेकर लगाया 144 धारा
छह किमी की बढ़ी दूरी तय कर चानन के लोग बाजार में करेंगे आवागमन
इस संबंध में एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि किऊल नदी की ओर उतरने वाले रास्ता का निरीक्षण किया गया. जलस्तर बढ़ने की वजह से रास्ता को बंद कर दिया गया है तथा धारा 144 लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के संबंधित अंचल के सीओ से रिपोर्ट लिया जा रहा है. जिससे आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है