18 अप्रैल से जारी महिला संवाद कार्यक्रम हुआ संपन्न

लखीसराय जिला में पिछले 18 अप्रैल से से चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. प्रखंड के कसबा पंचायत में बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप चैती दुर्गा स्थान के पास अभयनाथ ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद के समापन कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्रा शामिल हुए.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 11, 2025 7:58 PM
an image

-कसबा पंचायत में महिला संवाद समापन कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम फोटो संख्या-18-महिला संवाद के समापन पर संबोधित करते डीएम मिथिलेश मिश्र प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. लखीसराय जिला में पिछले 18 अप्रैल से से चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. प्रखंड के कसबा पंचायत में बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप चैती दुर्गा स्थान के पास अभयनाथ ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद के समापन कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्रा शामिल हुए. डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन आप सभी के सहयोग एवं आत्मबल से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं चला रही है, जिससे महिलाओं का विकास हो रहा है. डीएम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आयी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को समाधान के लिए निर्देश दिया गया है एवं उनके स्तर पर भी समाधान के लिए कार्य किये जा रहे हैं. इस अवसर पर महिलाओं ने भी गांवों के विकास के लिए कई सुझाव दिये. समापन समारोह में पिंटू चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पंकज कुमार, नवीन कुमार, कुमारी अदिति सिन्हा, जीविका समेत जीविका संकुल स्तरीय संघ की पदाधिकारी एवं सदस्य समेत कई जीविका एवं प्रखंड कर्मी मौजूद रहे. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सफलता एवं महिलाओं को आरक्षण से मिले लाभ का अवलोकन करते हुए उपस्थित महिलाएं सरकार को सलाह देती रही. महिलाओं की मुखरता, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण महिला संवाद कार्यक्रम में दिखा. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं सफलता से अवगत कराया गया. सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक ) पोशाक योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, अक्षर अंचल योजना, राजकीय सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास आदि योजनाओं के बारे ने बताया गया और इन योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने एवं छात्राओं ने जीवन में आये बदलाव के बारे में बताया. अब तक इन योजनाओं से वंचित महिलओं एवं छात्राओं ने इन योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया समझी. महिला संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने योजना से मिले लाभ के बाद अपने जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया और सूत्रधार भी बनी. 55 दिन में कुल 548 महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद के आयोजन में जीविका दीदियों की बड़ी भूमिका रही. आयोजन में ग्रामीणों का भी सहयोग मिला. बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में अभिमान जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा अमरपुर गांव में, आशियाना ग्राम संगठन द्वारा गोपालपुर गांव में, वर्षा ग्राम संगठन द्वारा अरमा गांव में, कल्याणी ग्राम संगठन द्वारा छोरा राजपुर गांव में, अभयनाथ अमृत ग्राम संगठन द्वारा कसबा गांव में, अंश ग्राम संगठन द्वारा सुर्यपुरा गांव में, इशु ग्राम संगठन द्वारा चंदनपुरा गांव में, सहेली ग्राम संगठन द्वारा सलेमपुर वेस्ट एवं विकास ग्राम संगठन द्वारा टोरालपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य के विकास के लिए नयी उम्मीदों, नये सपनों और राज्य सरकार से उन्हें पूरा करने की आस के साथ महिला संवाद कार्यक्रम का लखीसराय में समापन हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version