जिले के 10 गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

18 अप्रैल से जिला के पांच प्रखंडों में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जीविका के माध्यम से 10 स्थानों पर आयोजित हुआ. जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं ने हिस्सा लिया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 29, 2025 6:53 PM
an image

महिलाओं को दी गयी सरकार के योजनाओं की जानकारी लखीसराय.विगत 18 अप्रैल से जिला के पांच प्रखंडों में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जीविका के माध्यम से 10 स्थानों पर आयोजित हुआ. जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं ने हिस्सा लिया. महिला संवाद के दौरान उन्होंने अपने जीवन में सरकारी योजनाओं से आये सकारात्मक बदलाव को साझा किया और पंचायत तथा जिले के विकास के लिए अपना सुझाव भी दिया. जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर गांव की पूनम देवी ने हर घर नल योजना, पोशाक योजना और मुख्यमंत्री साइकिल योजना चलाने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. लखीसराय की बबीता देवी ने कहा कि अब बिहार की महिलाएं केवल घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं रहीं. बल्कि वे अब सफल उद्यमी, शिक्षिका, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि बनकर समाज में एक सशक्त पहचान बना रही हैं. यह परिवर्तन बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं और सतत प्रयासों का परिणाम है. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपने सपनों और परिकल्पनाओं को खुलकर व्यक्त किया. उन्होंने मांग की कि गांवों में नालियों और सड़कों विस्तार हो, ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाय, जरूरतमंद महिलाओं को विधवा पेंशन, दिव्यांगता भत्ते आदि योजनाओं और सुविधाएं सुलभ करायी जाये. छात्राओं ने अपने गांव में मध्य विद्यालय एवं अत्याधुनिक पुस्तकालय संचालित करने की मांग की और राज्य सरकार को छात्राओं एवं कन्याओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए शुक्रिया कहा. कई महिलाओं ने गांव में लघु उद्योग लगाने की मांग की. ताकि पलायन को रोका जा सके. मंगलवार को लखीसराय सदर में सुरज ग्राम संगठन ने अमहरा गांव में, रामगढ चौक में आस्था ग्राम संगठन द्वारा बिल्लो गांव में एवं तुलसी ग्राम संगठन द्वारा इमामनगर गांव में, सूर्यगढ़ा में गौरी ग्राम संगठन द्वारा सुर्यपुरा एवं ख़ुशी ग्राम संगठन द्वारा जकरपुरा गांव में, हलसी में प्रेम ग्राम संगठन द्वारा सिरखंडी गांव में एवं फुलवारी ग्राम संगठन द्वारा बंडौल गांव में तथा चानन में आनंद ग्राम संगठन द्वारा संग्रामपुर एवं शांति ग्राम संगठन द्वारा गोहरी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं एवं छात्राओं ने सहभागिता दिखायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version