ट्रांसफाॅर्मर के पास से गुजर रहे युवक को लगा करंट, मौत
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 5, 2025 6:36 PM
-रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव की घटना
लखीसराय.
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह बिल्लो गांव में छोटन यादव के 31 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार को करंट लगने के बाद उसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रवीश की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो उठा. सदर अस्पताल में मृतक के पिता ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के पास से रवीश गुजर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. उन्होंने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश भी सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही कहा कि व्यवस्था की गड़बड़ी की वजह से युवक की जान चली गयी है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में करंट आ रहा था. चेंजर देने के बाद भी पोल में करंट आता रहता है. जहां से गुजरने के दौरान उसे करंट लग गया. उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस संबंध में रामगढ़ चौक क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम ने आरोपों को सिरे से खारिज करते बताया कि बिल्लो गांव में केबलिंग अच्छी तरह से किया गया है. घटनास्थल के समीप बिजली के पोल पर गलत तरीके से दो-दो ट्रांसफार्मर से खींच कर सर्विस तार लाया गया था तथा उपयोग किया जा रहा था. जिसे लेकर कई बार मना गया था. उसी वजह से करंट लगा. घटना के बाद उनके द्वारा ही मिस्त्री भेजकर तार हटाया गया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से मौत की बात कही जा रही है. हालांकि परिजन कुछ और ही बात कह रहे हैं. आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .