फर्जी एजीएम बन युवक ने की 2.10 लाख रुपये की ठगी गिरफ्तार

कवैया थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम फर्जी एजीएम बनकर एक महिला से दो लाख रुपये की ठगी करने वाला युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 8, 2025 10:18 PM
feature

बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल निवासी विपिन झा का पुत्र है ठग कमलेश कश्यप

लखीसराय.

कवैया थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम फर्जी एजीएम बनकर एक महिला से दो लाख रुपये की ठगी करने वाला युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसको लेकर पीड़िता ने कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी निभा देवी ने बताया कि उनके पति गणेश कुमार एक हत्या के मामले में मंडलकारा लखीसराय में बंद है. जिसको लेकर जिला लगातार आना-जाना होता था, इसी दौरान बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल निवासी विपिन झा के पुत्र कमलेश कुमार कश्यप जो अपने आप को समाहरणालय का कर्मी बताते हुए खुद को एजीएम के पद तैनात रहने का धौंस दिखाते हुए कहा कि दो लाख 10 हजार रुपये हजार रुपये देने पर तुम्हारे पति गणेश कुमार को मंडलकारा से छुड़वा देंगे. महिला निभा देवी ने बताया कि कमलेश कश्यप की बात में आकर दो जून 2025 को 10 हजार रुपये व चार जून को समाहरणालय स्थित शिव मंदिर के पास आकर उसे एक लाख रुपये नकद उसे दे दिया, जबकि दूसरे दिन पांच जून को पुन: एक लाख रुपये कुल दो लाख 10 हजार रुपये दे दिया. रुपये देने के बाद बाद सात जून को जब मैं काम के बारे में पूछी तो कमलेश कश्यप बोला कि डीआइजी मुंगेर से उनकी बात हो गयी है, उनसे जाकर मिल लो. महिला जब आठ जून को अपने भाई के साथ डीआइजी मुंगेर से मिलने जाने क्रम में जमालपुर पहुंचने पर कमलेश कश्यप ने फोन कर उसे वहां से वापस आने की बात कहते हुए कहा कि डीआइजी लखीसराय ही आ रहे हैं, यहीं से मिलकर काम करवा देंगे. जिसके बाद 15 जून को कहा कि हत्या की धारा 302 हट गया है और तुम्हारा पति गणेश कुमार जल्द ही जेल से बाहर आ जायेगा. महिला ने बताया कि उसके बाद जब भी कमलेश कश्यप से काम के सिलसिले में बात करतीं वह टालमटोल करने लगा, जिससे उसे धीरे-धीरे ठगी का शिकार होने का अहसान लगा. जिसके बाद वे अपनी दी हुई राशि कमलेश कश्यप से मांगना लगी तो कमलेश 24 जून की पूर्वाह्रन 10:50 बजे दिन में समाहरणालय आकर उनसे मिलने की बात कही, महिला जब समाहरणालय पहुंची तथा शाम चार बजे तक कमलेश का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंचा. उसके बाद महिला द्वारा जब कमलेश कश्यप को फोन किया गया तो उसने महिला व उसके साथ में आये भाई को गिरफ्तार करवाने की धमकी दी तथा लगातार फोन करने वाले महिला के नंबर को ठग कमलेश द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. उसके बाद महिला को जानकारी हुई की कमलेश कश्यप कोई भी सरकारी पद पर नहीं है और वह एक बड़ा ठग है, तथा इससे पहले भी वह इस तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

महिला के भाई ने फोन कर कमलेश कश्यप को बुलाया, पुलिस ने दबोचा

रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पर डीजीपी का ओएसडी बन जमा चुका है धौंस

कमलेश कश्यप की गिरफ्तारी होने के बाद उसके ऊपर लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना में भी एक अन्य मामला दर्ज होने की बात कही गयी, जिसमें वह रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष को डीजीपी का ओएसडी बनकर धौंस जमा चुका है. उक्त मामले में आरोपी कमलेश कश्यप एक केस की पैरवी आरोपी की गिरफ्तारी करने को लेकर लगातार रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार दवाब बनाते हुए खुद को डीजीपी का ओएसडी बताता रहा. कमलेश कश्यप द्वारा उक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार नहीं होने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर देने धमकी तक दे डाली. थानाध्यक्ष ने भी डीजीपी का ओएसडी का फोन आने की बात समझ कर जिस केस में कमलेश कश्यप पैरवी कर रहा था, उक्त केस के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस बल पनघारा गांव पहुंचे, इसी दौरान पुलिस जिप्सी को देखते हुए दो युवक भागते हुए दिखाई दी. जिसमें एक को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो वह युवक को कमलेश कश्यप निकला और उसने ही बताया कि वह खुद डीजीपी का ओएसडी बनकर थानाध्यक्ष को फोन कर रहा था. उक्त मामले में दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक कमलेश कश्यप की जांच-पड़ताल करने पर उसके पास एक मोबाइल बरामद हुआ तथा वह नंबर जिससे डीजीपी का ओएसडी बनकर फोन कर रहा था, उसी मोबाइल में लगा हुआ था. इस मामले में भी कमलेश कश्यप जेल जा चुका है.

बोले एसपी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version