लखीसराय. ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ गीतों के साथ चुनाव आयोग की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने बुधवार की शाम शहर के नगर भवन में उपस्थित हजारों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगीत कार्यक्रम एवं अपील के आयोजन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर बुधवार की संध्या टाउन हॉल पहुंची थी. बता दें कि चौथे चरण में आगामी 13 में को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से अपने घर से निकाल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने और कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सह डीएम रजनीकांत सहित मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी. जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें