प्रेम प्रसंग मामले में अगवा हुआ था युवक, लखीसराय में अपहरण केस का पुलिस ने किया खुलासा

Bihar News: लखीसराय में प्रेम प्रसंग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ घंटे में युवक को सकुशल बरामद कर लिया और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By Anshuman Parashar | April 10, 2025 4:58 PM
feature

Bihar News: लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित दक्ष हॉस्पिटल के पास से एक युवक का बाइक सवार स्थिति में अपहरण कर लिया गया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. SDPO शिवम कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी शुरू कर दी.

2 घंटे में गाड़ी समेत एक आरोपी हिरासत में, रातभर चली छापेमारी

घटना के दो घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त की गई स्लेटी रंग की कार (WB 6F 4461) के साथ एक आरोपी रवि वर्मा को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी और भतीजी सुबह से ही गायब थीं और उनका प्रेम संबंध अपहृत अंशु कुमार से बताया जा रहा था.

बेटी और भतीजी को तलाशने के बजाय आरोपी रवि वर्मा ने अपने दोस्तों और भाई के साथ मिलकर अंशु कुमार का अपहरण कर लिया. रवि वर्मा ने यह भी कबूला कि उसने अंशु की बाइक की चाभी तक अपने पास रख ली ताकि वह भाग न सके.

बंद कमरे में छिपाकर रखा गया था युवक, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

पुलिस ने तकनीकी शाखा और किऊल थाने की मदद से वृंदावन गांव में छापेमारी कर मो. अफताब को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर पथला गांव से अंशु कुमार को एक बंद कमरे से बरामद किया गया. इस दौरान कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

  • रवि वर्मा (35), पचना रोड, कवैया थाना
  • सूरज कुमार उर्फ बउधू मंडल (19), कवैया थाना
  • सुनील प्रसाद वर्मा (45), कवैया थाना
  • अखलेश मंडल (40), कवैया थाना
  • नीरज कुमार (20), कवैया थाना
  • सूरज कुमार (23), कवैया थाना
  • एक 16 वर्षीय नाबालिग
  • मो. अफताब, वृंदावन, किऊल थाना क्षेत्र

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात

SP की अपील: “कानून को हाथ में न लें, पुलिस से सहयोग करें”

प्रेस वार्ता में SP अजय कुमार ने कहा कि प्रेम प्रसंग से जुड़ी यह घटना यदि समय रहते पुलिस को बताई जाती, तो अपहरण जैसी स्थिति से बचा जा सकता था. उन्होंने अपील की कि लोग कानून को हाथ में न लें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version