Bihar Politics: ‘लालू प्रसाद यादव 7 बेटियों के पिता…’, JDU ने ‘आंख सेंकने’ वाले बयान पर RJD प्रमुख को घेरा

Bihar Politics: टना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब लालू प्रसाद यादव से नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर टिप्पणी करके बुरे फंस गए हैं. उनके बयान के बाद से ही सूबे की सियासत गर्म है.

By Prashant Tiwari | December 12, 2024 8:35 AM
an image

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार की सत्ताधारी NDA लालू यादव पर लगातार हमलावर है. वहीं, लोजपा (रामविलास) की सांसद शाम्भवी चौधरी ने तो लालू यादव पर महिलाओं को नीचा दिखाने का आरोप लगा दिया. इसी कड़ी में  पटना में जेडीयू से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में जेडीयू की पदाधिकारियों ने लालू प्रसाद यादव को 7 बेटियों का पिता बताते हुए माफ़ी मांगने की बात कहीय 

माफी मांगे लालू यादव: JDU

जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव का जो बयान था, वह घोर निंदनीय और आपत्तिजनक बयान था. इसकी बिहार सहित पूरे देश में कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है. आज हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिकार मार्च निकाल रहे हैं. लालू यादव से हमारी मांग है कि उन्होंने देश की बेटियों और महिलाओं के लिए जो बयान दिया है, उस पर माफी मांगें और अपने शब्दों को वापस लें.”

सात बेटियों के पिता लालू घर से निकलें और माफी मांगे 

वहीं, जेडीयू की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रो. भारती मेहता ने कहा, “बिहार की बेटियों के सबसे बड़े वकील नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके की अभद्र टिप्पणी की है, वह बिहार की बेटियों का अपमान है. हम बिहार की तरफ से मांग करते हैं कि सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव घर से बाहर निकलें और बिहार की महिलाओं से माफी मांगें.”

पहले अपनी आंख सेंकें, फिर बात करें

बता दें कि मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब लालू प्रसाद यादव से नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “अच्छा है, जा रहे हैं, नैन सेंकने जा रहे हैं” इसके बाद जब पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि जदयू अध्यक्ष ने 2025 में एनडीए द्वारा 225 सीटें जीतने का दावा किया है, तो लालू यादव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, “पहले अपनी आंख सेंकें, फिर बात करें.”

इसे भी पढ़ें: Bihar: डायन बता पंचायत ने महिला पर लगाया 2.50 लाख का जुर्माना, नहीं देने पर दी बलि की धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version