लालू यादव का राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, तेजस्वी व राबड़ी भी दिखे साथ

Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. लालू यादव ने सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में अपना नामांकन किया है.

By Rani | June 23, 2025 1:54 PM
an image

Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. लालू यादव ने सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में अपना नामांकन किया है. इस मौके पर उनके साथ उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पत्नी राबड़ी देवी समेत पार्टी के कई नेतागण भी मौजूद रहे.

नामांकन पत्र की जांच कल

लालू यादव पार्टी गठन के समय से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. नामांकन पत्र की जांच कल होगी. माना जा रहा है कि लालू का एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है. जानकारी है कि आगामी 5 जुलाई को उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर घोषित कर दिया जाएगा.

28 वर्षों से इस पद पर आसीन हैं लालू

बता दें कि यह नामांकन राजद के सांगठनिक सत्र 2025-2028 के लिए दाखिल किया गया है. लालू यादव 28 वर्षों से लगातार इस पद पर आसीन हैं. ज्ञात हो कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए पूरा किया 12 टर्म: तेजस्वी

लालू यादव का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने ने बाद तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि 12 टर्म उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए पूरा किया है. अब आने वाले दिनों में उनके रहते हमें पूरी उम्मीद है की जीत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये पार्टी, इन उपेक्षित वर्गों पर रहेगा विशेष ध्यान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version