लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारी शुरू हो गई है. महागबंधन और एनडीए अपने गठबंधन के बंधन को मजबूती से पकड़ने के साथ- साथ एक दूसरे पर तंज कसने का अवसर भी नहीं छोड़ रहे हैं.अब तो एक बार फिर से पोस्टर के जरिए जनता से अपनी बात कहने की कोशिश हो रही है. जेडीयू के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के बाद आज पटना की सड़कों पर भी एक पोस्टर दिखाई दिया. जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लाल किले से आखिरी बार ध्वजारोहण कर रहे हैं. ऐसे दर्जनभर पोस्टर राजधानी पटना के मुख्य चौराहों पर लगाए गए. ये पोस्टर आर ब्लॉक, इनकम टैक्स चौराहा और अन्य सार्वजनिक जगहों पर दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें