Home Badi Khabar हिजाब प्रकरण पर लालू ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- गृह युद्ध की ओर जा रहा है देश

हिजाब प्रकरण पर लालू ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- गृह युद्ध की ओर जा रहा है देश

0
हिजाब प्रकरण पर लालू ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- गृह युद्ध की ओर जा रहा है देश

पटना. कर्नाटक में चल रहे हिजाब प्रकरण पर अब बिहार में भी राजनीति शुरू हो गयी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है. लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

देश में नया अंग्रेजआया है

कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है. इसके लिए कोई और नहीं भाजपा और मोदी जिम्मेदार हैं. 70 साल बाद फिर ये नया अंग्रेज़ भाजपा के रूप में आ गया है. महंगाई पर बात नहीं करते, गरीबी इतनी बढ़ गयी है, इस पर कोई बात नहीं करता. नरेंद्र मोदी भी अपनी भाषण में सिर्फ मंदिर मस्जिद करते हैं.

भाजपा को हराने की अपील

उत्तर प्रदेश के साथ 4 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से लेकर बिहार की वर्तमान सरकार पर भी लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है. लालू ने कहा कि यूपी में भाजपा की करारी हार होगी. इनका सफ़ाया हो जाएगा. जाटों पर जो इन्होंने ज्यादती की है उस बात को ये लोग भूलेंगे नहीं. इन लोगों को आतंकवादी कहा गया है. इस बात के साफ़ संकेत हैं कि इस बार भाजपा साफ़ हो जाएगी. लालू ने कहा कि हम जाट बिरादरी के वोटरों से खास अपील करते हैं कि भाजपा को हराओ.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version