Bihar: लालू यादव और राबड़ी देवी पटना से कोलकता के लिए रवाना, मीसा भी साथ हैं मौजूद

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सोमवार शाम को कोलकाता रवाना हुए. वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX1519 से कोलकाता गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने अपने भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर भी बयान दिया.

By Prashant Tiwari | May 26, 2025 5:38 PM
an image

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सोमवार शाम को कोलकाता रवाना हुए. बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज रात या कल सुबह तक दोबारा पिता बन सकते हैं. ऐसे में लालू परिवार अपने नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए एक जगह मौजूद रहना चाहता है.

तेज प्रताप को लेकर पहली बार बोली मीसा 

इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे पिता जी लालू प्रसाद यादव ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. इसके अलावा हमें और कुछ नहीं कहना है. वहीं तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या के लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहेंगे. 

लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया: ऐश्वर्या

वहीं, तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग और सोशल मीडिया विवाद के बीच अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ी है. प्रेस वार्ता कर ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर तीखे आरोप लगाए हैं और पूरे मामले को “राजनीतिक ड्रामा” करार दिया है. ऐश्वर्या राय ने कहा, “लालू परिवार ने मुझसे सच छिपाया और झूठ बोलकर मेरी ज़िंदगी का मजाक बना दिया. अब जब चुनाव सामने हैं तो ड्रामा किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, तेज प्रताप को फिर से पार्टी और परिवार में शामिल कर लिया जाएगा.” 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर में एक साथ बैठ करते हैं ड्रामा: ऐश्वर्या

तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के दावों पर ऐश्वर्या राय ने कटाक्ष करते हुए कहा, “सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्वीट करने से कोई पार्टी या परिवार से बाहर नहीं हो जाता. ये लोग घर में एक साथ बैठते हैं और फिर जो मन में आता है वही ड्रामा करते हैं.” इस पूरे बयान के बाद लालू परिवार पर एक बार फिर सियासी और पारिवारिक दबाव बढ़ता दिख रहा है. ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया से साफ है कि यह मामला सिर्फ निजी नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक मोर्चे पर भी गहराता जा रहा है. अब देखना यह होगा कि लालू परिवार इस आरोपों की बौछार पर क्या सफाई देता है और तेज प्रताप यादव की अगली सार्वजनिक प्रतिक्रिया क्या होती है.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके भाई के लिए जगदानंद से भिड़ गए थे तेज प्रताप, लालू यादव को करना पड़ा था बीच बचाव 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version