नीतीश कुमार की वजह से सीएम बने थे लालू यादव, केंद्रीय मंत्री ने सुनाई 1990 के चुनाव की कहानी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जब विधानसभा में लालू यादव के सीएम बनने के पीछे अपनी भमिका का जिक्र किया तो आरजेडी के विधायकों ने हंगामा कर दिया था.
By Prashant Tiwari | March 5, 2025 9:17 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में जब कहा कि लालू यादव उनकी वजह से सीएम बने तो आरजेडी की विधायकों ने हंगामा कर दिया था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के बात का समर्थन किया है. उन्होंने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव जब 1990 में मुख्यमंत्री बने थे, तब कोई उनके समर्थन में नहीं था. सभी विधायक उनके विरोध में थे और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने में उनकी मदद की थी.
खुद के प्रस्तावक थे लालू यादव: ललन सिंह
ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने कैंपेन करके लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. एक भी विधायक लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था. खुद वह अपने प्रस्तावक थे और एक शिव शंकर, जो मास्टर साहब और विधायक थे, उनके समर्थक थे. वह क्या बोलेंगे?
प्रधानमंत्री बनने दिल्ली गए थे लालू यादव: केंद्रीय मंत्री
बिहार के बजट को विपक्ष द्वारा सरकार बचाने वाला बजट बताने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों को बजट की समझ नहीं है. अब बजट अच्छा है तो ये लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. कभी इन लोगों ने कुछ किया ही नहीं, तो बोलना ही तो बचा है, बोलने दीजिए. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. एक समय लालू यादव प्रधानमंत्री बनने दिल्ली गए थे, और जब रेलवे स्टेशन पर उतरे तो बिहार में चारा घोटाला हो गया था और वह जेल चले गए.