राज्य संसदीय बोर्ड के अध्य़क्ष बनाये गये तेजस्वी
विदेश के लिए उड़ान भरने से पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड का अध्य़क्ष बनाया है. लालू यादव ने इसके लिए जो सूची जारी कि है उसके मुताबिक लिस्ट में पहले नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तीसरे नंबर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, चौथे नंबर पर राज्य सभा सांसद डॉ. मीसा भारती और पांचवे नंबर पर राजद के प्रदेश अध्य़क्ष जगदानंद सिंह का नाम है.
Also Read: लालू यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर रवाना हुए, जानें तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा ?
सूची में इन लोगों का नाम भी
इन लोगों को बनाया गया है विशेष आमंत्रित सदस्य
राजद प्रमुख ने जो सूची जारी कि है, उनमें कुल 36 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाया गया है. इस सूची में इन लोगों का नाम है.
राज्य संसदीय बोर्ड की सूची में है 15 लोगों का नाम
राजद के राज्य संसदीय बोर्ड की सूची में इन लोगों का नाम भी है.
-
मंत्री इसराइल मंसूरी
-
रितु जयसवाल
-
सारिका पासवान
-
मधु मंजरी
-
राजेश यादव
-
सुरेंद्र राम
-
शिवचंद्र राम
-
समीर कुमार महासेठ
-
जितेंद्र कुमार राय
-
रामकुमार यादव
-
डॉ. शमीम अहमद
-
संगीता कुमारी
सेवा यादव भी आमंत्रित सदस्यों की सूची में शामिल हैं. बता दें कि राजद के ज्य संसदीय बोर्ड में अध्यक्ष समेत 15 सदस्य जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 36 पार्टी नेताओं को शामिल किया गया है. ऐसा पहली बार है जब पार्टी में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.