Bihar: नवादा की घटना पर बोले लालू यादव, कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश पूरी तरह से फेल 

Lalu Yadav: बिहार के नवादा में कई लोगों के घरों में आग लगाए जाने की घटना को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कानून व्यवस्था की नाकामी का अंजाम बताया है.

By Prashant Tiwari | September 19, 2024 4:44 PM
an image

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के नवादा में कई लोगों के घरों में आग लगाए जाने की घटना को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रदेश में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो गए हैं.

मांझी देश को गुमराह कर रहे-लालू

वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘‘नवादा घटना में गिरफ्तार किए गए 90 प्रतिशत लोग एक विशेष जाति के हैं और राजद समर्थक हैं.’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीतन राम मांझी पूरी तरह से गुमराह हैं और वह देश के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पता लगाऊंगा कि वहां (नवादा) क्या हुआ है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.’’

CM नीतीश ने दिया सख्त कार्रावई का निर्देश

नवादा के मांझी टोला में 21 मकानों में आग लगाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा की घटना की निंदा की और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा करने तथा जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Shivdeep Lande: इस IPS अफसर के लिए पागल थी लड़कियां, सोशल मीडिया पर करती थीं प्रपोज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version