Lalu Yadav: जब भूत और लालू यादव का हुआ आमना-सामना! आधी रात आए ‘तपेसर बाबा’ और दो लड़के…

Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जीवन के कई मजेदार किस्से हैं, जो कम ही लोगों को पता है. एक ऐसा वक्त था, जब लालू यादव का सामना भूतों से हुआ था. यह बात लालू यादव ने खुद अपनी किताब में कही है. आइए, जानते हैं क्या थी वह पूरी कहानी…

By Aniket Kumar | April 3, 2025 11:18 AM
an image

Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव का बचपन गांव में बीता है. वह अपने बचपन में खूब मस्ती किया करते थे. दूसरे बच्चों के साथ वह खेल कूद किया करते थे. बचपन में लालू प्रसाद यादव का एक बार भूतों से सामना हो गया था. इस किस्से का जिक्र नलिन वर्मा की किताब ‘गोपालगंज टू रायसीना’ में है. किताब के मुताबिक, लालू यादव ने बताया कि एक बार मेरा सामना भूतों से हो गया. हमारे घर के पीछे एक पीपल के पेड़ के नीचे ब्रह्म बाबा का मंदिर था. गांव के एक काका सोरठी-बिरिजभार गा रहे थे और ब्रह्म बाबा के मंदिर में रात का खाना खाने के बाद लोग उनको सुनने आते थे. सुनने वालों में मैं भी था. गीत सुनते-सुनते पुआल के ढेर पर मेरी आंख लग गई और मैं सो गया.

“श्मशान की तरफ ले जा रहे थे दोनों”

लालू यादव ने किताब में आगे बताया, “मुझे पता ही नहीं चला कि कब काका गाना बंद करके घर चले गए. अचानक दो लड़कों ने मुझे जगाया और साथ चलने को कहा. मैं जगकर उनके पीछे चल पड़ा. वो श्मशान की तरफ जा रहे थे और मैं आंखें मलता हुआ उनके पीछे जा रहा था. कुछ देर बाद मैं लघुशंका के लिए रूक गया. दोनों लड़के भी मेरे पास खड़े हो गए. उसी समय गांव के एक बुजुर्ग तपेसर बाबा खैनी मलते हुए वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने पूछा- कौन है रे? मैंने बोला- हम हैं ललुआ. उन्होंने पूछा- कहां जा रहे हो तुम? घर जाओ.”

“दोनों लड़के निकले भूत”

किताब के अनुसार, “लालू प्रसाद ने बताया कि जैसे ही तपेसर बाबा ने घर जाने को बोला. दोनों लड़के भाग गए. मैं घर लौट आया. अगले दिन जब मैं उन दोनों लड़कों से मिला तो उनका कहना था कि वो रात में अपने घर में सो रहे थे. मैं तपेसर बाबा से भी मिला तो उन्होंने बताया कि मैं तो अपने घर में सो रहा था. जब मैंने पूरा किस्सा अपनी मां को बताया तो उन्होंने बताया कि दोनों लड़के भूत थे और तपेसर बाबा के रूप में ब्रह्म बाबा थे.”

अचानक बिगड़ी लालू यादव की तबीयत

राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बुधवार (3 मार्च 2025) को अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चला और थोड़ी स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. लालू यादव को फिलहाल दिल्ली एम्स के CCU में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: कब तक चलेगा भूमि सर्वेक्षण का काम? मंत्री ने खुद कर दिया क्लियर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version