Nalanda Crime: जमीन विवाद बना हत्या की वजह, हथियार और मैगजीन के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Nalanda Murder Case: नालंदा में प्रॉपर्टी डीलर रजी अहमद की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोलकाता से चार और बिहारशरीफ से एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई कोलकाता और नालंदा पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई. जांच में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है.

By Nishant Kumar | June 30, 2025 8:02 PM
an image

Nalanda Property Dealer Murder Case: नालंदा जिले के प्रॉपर्टी डीलर रजी अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमे 4 को कोलकाता से और 1 को बिहारशरीफ से पकड़ा गया है. यह कार्रवाई 19 जून को नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव के पास हुई गोलीबारी की जांच के बाद की गई, जहां रजी अहमद को उनके घर के सामने गोली मार दी गई थी.

गोली मरकर की थी हत्या

एसपी भारत सोनी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आये थे और गोली मारकर फरार हो गये. मामले की गहराई से जांच करने पर पुलिस को सुराग मिला कि हत्याकांड में शामिल अपराधी कोलकाता में छुपे हुए है. यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस के पार्क स्ट्रीट थाना और साउथ डिवीजन मॉनिटरिंग टीम के सहयोग से की गई है. जानकारी के अनुसार गिरफ्त में लिए गए आरोपियों के नाम- मोहम्मद राजा, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद नाजिश है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जमीनी विवाद का था मामला

पुलिस ने आरोपियों के पास एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और तीन मैगजीन भी बरामद किया है. जांच में यह भी सामने आया कि रजी अहमद (मृतक) का मोहम्मद साकिब और मोहम्मद समीर नामक दो व्यक्तियों के साथ गांव में जमीनी विवाद चल रहा था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, अभी ये दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

Also Read: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की भाजपा, मंत्री बोलें- किसकी इतनी हिम्मत हो गई कि…? 

जांच में जुटी है पुलिस

इस कार्रवाई में नालंदा पुलिस के साथ-साथ कोलकाता पुलिस का विशेष सहयोग रहा. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की तैयारी में है. हत्या के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए तकनीकी जांच अभी भी जारी है.

मृणाल कुमार की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version