Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ अधिकारियों का तबादला, श्रीप्रकाश बने गन्ना उद्योग विभाग के सचिव

Bihar: आज किये गए तबादले में राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उपसचिव स्तर के 16 अधिकारियों को शामिल किया है.

By Prashant Tiwari | March 1, 2025 9:11 PM
an image

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने शनिवार देर शाम 16 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आज किये गए तबादले में राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उपसचिव स्तर के 16 अधिकारियों को शामिल किया है.

दो IAS अधिकारियों का भी हुआ तबादला

सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार के दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. निर्मल कुमार सचिव बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त सासाराम नगर निगम रोहतास के पद पर स्थापित किया गया है. इसके साथ ही साहिल संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन विभाग पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के पद पर स्थापित किया गया है.

श्रीप्रकाश बने गन्ना उद्योग विभाग के सचिव

इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े संयुक्त सचिव अस्तर के अपर समाहर्ता स्टार उप सचिव स्तर एवं मूल कोटि के विभिन्न पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नव पदस्थापन पर किया है. दरभंगा के परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश को गन्ना उद्योग विभाग का नया सचिव बनाया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version