पटना. हिंदी सिनेमा जगत में एक शोक की लहर है. 92 साल की उम्र में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
नीतीश कुमार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर प्रख्यात पार्श्व गायिका थीं. उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी थीं.
लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
लता मंगेशकर का जाना देश के लिए यह अपूरणीय क्षति
लता मंगेशकर के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है. लालू परिवार की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि लता मंगेशकर का जाना देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
आज हमने देश की सुरीली आवाज खो दी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया. लता मंगेशकर जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज हमने देश की सुरीली आवाज खो दी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
आज भारत की आवाज कहीं खो गयी
स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो भारत की आवाज थीं. आज भारत की आवाज कहीं खो गयी. उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. बिहार के अन्य नेताओं ने भी शोक संवेदना प्रकट की हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट