गोपालगंज में तेंदुए ने छह लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीण
वन विभाग की विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया, Forest Department's expert team called
By Kaushal Kishor | March 10, 2020 7:45 AM
गोपालगंज : जिले के कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सब्जी तोड़ने पहुंची एक महिला को तेंदुए ने पंजा मार कर घायल कर दिया. घायल महिला को बचाने पहुंचे व्यक्ति सहित तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज राजापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. मौके पर गोपालपुर थाने की पुलिस तथा पदाधिकारी कैं कर रहे हैं. वन विभाग की विशेषज्ञ टीम के आने का ग्रामीणों को इंतजार है. चारों तरफ से ग्रामीण संभावित तेंदुए को घेर कर बैठे हैं.
जानकारी के अनुसार, कुचायकोट प्रखंड के रामपुर गांव की शांति देवी खेत में बैगन तोड़ने पहुंची. साथ में पटीचक्र गोपी गांव के छबीला प्रसाद भी थे. उन्हें बैंगन खरीदना था. उसी समय बैंगन की झाड़ से निकलकर तेंदुए ने शांति देवी पर हमला कर दिया. छबीला प्रसाद मारने के लिए दौड़े, तभी तेंदुए ने उन पर भी पंजा मार कर घायल कर दिया. इसी प्रकार रामपुर गांव के ही दीनानाथ साह, कयामुद्दीन अंसारी, लालचंद यादव, महेश यादव को भी तेंदुए ने घायल कर दिया. घायलों का इलाज राजापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है.
मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. वहीं, बीडीओ दीपचंद जोशी सहित अन्य पदाधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. वन विभाग की विशेषज्ञ टीम की प्रतीक्षा की जा रही है. इसी आस में ग्रामीण भी चारों तरफ से गांव को घेरे हुए हल्ला कर रहे हैं. मौके से जिला पदाधिकारी पल-पल की सूचना ले रहे हैं.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .