Liquor Ban In Bihar: बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच बिहार में शराबबंदी को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री आरके सिंह ने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने शराबबंदी को नाकाम करार दिया. साथ ही इसे हटाने की भी मांग की है. आरके सिंह का कहना है कि इस नीति से न सिर्फ युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ा है, बल्कि पुलिस और प्रशासन भी इसके चलते गलत दिशा में जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें