Liquor Ban in Bihar: अन्य राज्यों से बिहार में करोड़ों रुपयों की शराब की तस्करी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जब्त होगी संपत्ति

Liquor Ban in Bihar: शराब तस्करों (Liquor Smugglers) के खिलाफ अभियान में बिहार पुलिस (Bihar Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा (Haryana) के पानीपत में छापेमारी कर बिहार में शराब की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले माफिया को गिरफ्तार किया है. शराब के इस माफिया को हरियाणा सरकार से सुरक्षा बल मिला हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2021 8:39 PM
feature

Liquor Ban in Bihar: शराब तस्करों (Liquor Smugglers) के खिलाफ अभियान में बिहार पुलिस (Bihar Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा (Haryana) के पानीपत में छापेमारी कर बिहार में शराब की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले माफिया को गिरफ्तार किया है. शराब के इस माफिया को हरियाणा सरकार से सुरक्षा बल मिला हुआ था. शराब माफिया की पानीपत में अजीत एंड कंपनी के नाम पर शराब की आठ दुकानें थीं. सरकारी शराब की दुकानों का ठेका अपनी कंपनी के नाम पर हरियाणा के हर जिले में था.

गोपालगंज एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार की शाम पत्रकारों को बताया कि एसडीपीओ नरेश पासवान, कुचायकोट के थानेदार अश्विनी कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र सहनी, साजिद खान, संजय सिंह की टीम ने हरियाणा के पानीपत जिले के खलीला गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी सिंडिकेट के मुखिया अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

उसे न्यायिक रिमांड पर लेकर पुलिस लेकर गोपालगंज पहुंची. उसे कुचायकोट थाने के कांड संख्या 407/20 में गिरफ्तार किया गया. बाद में उसे कांड संख्या 35/21 में भी रिमांड पर लेगी. पुलिस कप्तान ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना समेत पूरे राज्य में अजीत एंड कंपनी की ओर से तस्करों को शराब की सप्लाइ दी जाती थी.

शराब माफियाओं की जब्त होगी संपत्ति

पानीपत से बिहार में शराब की सिंडिकेट को संचालित करनेवाले अजीत सिंह की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी. इससे पूर्व 31 जनवरी को गिरफ्तार मुजफ्फरपुर जिले के बसघटा के मुन्ना उर्फ मनोहर महतो की भी हरियाणा में अकूत संपत्ति मिली है.

वह शराब गिरफ्तार सप्लायर अपने बहनोई नक्सली व शराब माफिया मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने का गंगहटी गांव का रहनेवाला सुरेश सहनी समेत कई तस्करों को शराब भेजता था. उसके पास से कई बैंक पासबुक जब्त किये गये हैं, जिससे करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है.

Also Read: बस इतनी सी बात को लेकर बिहार पुलिस के ASI पर ‘मौत’ बनकर टूटी आक्रोशित भीड़, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Posted by: utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version