जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लेकर एक ट्रक पटना की ओर जा रहा है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मखदुमपुर बाजार में ट्रक को रोका तो अंदर कपड़े के बड़े-बड़े टुकड़े दिखे. अंदर देखने पर पता चला कि अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाने ले आई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में मखदुमपुर थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि शराब की गिनती की जा रही है. अब तक करीब 600 पेटी शराब की गिनती हो चुकी है और आगे गिनती जारी है, जिसमें लाखों रुपये की शराब बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार चालक से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह शराब झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी. हालांकि, ड्राइवर को अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि डिलीवरी पटना में कहां और किसे दी जानी थी. शराब से जुड़े मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट