पटना : बिहार में पहली बार लिवर का ट्रांसप्लांट किया गया है. आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने इस जटिल ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक कर इतिहास रचा है. यहां भर्ती मुजफ्फरपुर के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने बुधवार की सुबह अंगदान का फैसला लिया. इसमें हृदय, किडनी, कॉर्निया के साथ लिवर का भी दान किया गया. इसके बाद आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में मौजूद बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के चार लोगों को सुबह करीब आठ बजे फोन कर बुलाया. इनमें से एक मरीज जो दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाजरत था वह आने को तैयार हुआ. बिहार मूल के इस मरीज की उम्र करीब 47 वर्ष है और वह नोएडा में कार्यरत है.
संबंधित खबर
और खबरें