गया. बिहार के गया जिले में लॉकडाउन के कारण 22 देशों के 79 लोग फंस गये हैं. सभी बोधगया में 27 गेस्ट हाउस व होटलों में ठहरे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने इनकी पहचान कर मेडिकल जांच करायी. संबंधित गेस्ट हाउस व होटलों के कमरों में उन्हें फिलहाल क्वारेंटिन कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार बोधगया में चीन के 21, मलेशिया के दो, वियतनाम के 12, रूस के नौ, फ्रांस के पांच, बेल्जियम के एक, आयरलैंड के एक, ताइवान के एक, नेपाल के एक, रशियन फेडरेशन के एक, कनाडा के दो, स्विट्जरलैंड के एक, म्यामार के एक, स्पेन के एक, स्कॉटलैंड (यूके) के एक, नीदरलैंड के एक, अमेरिका के एक, यूएसए के दो, जर्मनी के एक, ऑस्ट्रेलिया के दो, हांगकांग के एक व थाईलैंड के 11 नागरिक ठहरे है. ये सभी अलग-अलग तिथियों को बोधगया पहुंचे है. कालचक्र मैदान के पास स्थित महारानी रोड में पांच गेस्ट हाउसों में छापेमारी कर यहां रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की गयी है. इसके बाद प्रशासन ने नगर पंचायत के सहयोग से बोधगया स्थित तमाम होटलों व गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के होने की संभावना पर छानबीन की और एक सूची तैयार की गयी. जिसके अनुसार 22 देशों के 79 नागरिकों के वर्तमान में यहां मौजूद होने का पता चला.
संबंधित खबर
और खबरें