लॉकडाउन : मुंबई और पुणे से पटना आने वाली ट्रेनों में नहीं है कन्फर्म टिकट

15 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन की संभावना को देखते हुए लोगों ने टिकट लेना भी शुरू कर दिया है. हालांकि स्थिति यह है कि पटना आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. टिकट कटाने का ट्रेंड बताता है कि पटना से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य शहरों की ओर जाने वाले रेलयात्रियों की भीड़ कम है.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2020 8:21 AM
feature

पटना. 15 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन की संभावना को देखते हुए लोगों ने टिकट लेना भी शुरू कर दिया है. हालांकि स्थिति यह है कि पटना आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. टिकट कटाने का ट्रेंड बताता है कि पटना से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य शहरों की ओर जाने वाले रेलयात्रियों की भीड़ कम है. जबकि, देश के विभिन्न शहरों से पटना आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक है. इसका अंदाजा ट्रेनों के स्लीपर व एसी डिब्बे की वेटिंग सूची से लगाया जा सकता है.

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ है काफी काम

पटना जंक्शन से सबसे अधिक रेलयात्री दिल्ली जाते व आते हैं. यही वजह है कि पटना-दिल्ली रेलखंड पर सबसे अधिक ट्रेनें हैं. इस रूट की ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस है, जिसमें स्लीपर व थर्ड एसी डिब्बे में वेटिंग लिस्ट 50 से 70 के बीच है. वहीं, मगध एक्सप्रेस में सिर्फ 15 अप्रैल को स्लीपर में वेटिंग सूची 10 है. इसके बाद आरएसी व कन्फर्म बर्थ स्लीपर व एसी में उपलब्ध है. जबकि, दिल्ली से आने वाली किसी ट्रेन में 20 अप्रैल तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. इन ट्रेनों के स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 150 से 200 के बीच और थर्ड एसी में 33 से 101 के बीच है.

मुंबई व पुणे से लौटने वालों की सबसे अधिक है भीड़

मुंबई व पुणे में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते है. इन दोनों शहरों में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैला है. लॉकडाउन के बाद हजारों की संख्या में बिहार के लोग मुंबई व पुणे में फंसे हैं, जो लॉकडाउन खत्म होते ही लौटने की साेच रहे हैं. यही वजह है कि पटना से मुंबई व पुणे जाने वाली ट्रेनें खाली हैं और मुंबई व पुणे से आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी शुरू हो गयी है. मुंबई से पाटलिपुत्र व पटना आने वाली दोनों ट्रेनों में 20 अप्रैल तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. इन दोनों ट्रेनों के स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 209 से 362 के बीच है और थर्ड एसी में 80 से 100 के बीच है. वहीं, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के स्लीपर में 251 से 280 के बीच वेटिंग लिस्ट है और थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट 100 है. जबकि, पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लगातार आरएसी व कन्फर्म टिकट उपलब्ध है. पटना-मंबई कुर्ला एक्सप्रेस के स्लीपर में लगातार 250 से अधिक बर्थ खाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version