लॉकडाउन: प्रयागराज से वैशाली लौट रहे मजदूर की डेहरी में मौत
प्रयागराज से वैशाली लौट रहे मजदूर की डेहरी में मौत हो गयी. काम छूटने के बाद तीन दिन पहले घर के लिए चला हुआ था. कभी पैदल, तो कभी किसी वाहन का सहारा लेकर सफरतय कर रहा था.
By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 8:02 AM
रोहतास. प्रयागराज से वैशाली लौट रहे मजदूर की डेहरी में मौत हो गयी. काम छूटने के बाद तीन दिन पहले घर के लिए चला हुआ था. कभी पैदल, तो कभी किसी वाहन का सहारा लेकर सफरतय कर रहा था. लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोग जैसे-तैसे अपने घर पहुंचने की जुगत कर रहे हैं. इस कड़ी में डेहरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर जवाहर सेतु पुल के समीप वैशाली जिले के भगवानपुर जा रहे एक मजदूर की बुधवार की रात मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले का भगवानपुर निवासी 45 वर्षीय विलास महतो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एनएचएआइ के सड़क निर्माण में कार्य करता था.
लॉकडाउन में निर्माण कार्य बंद हो गया. कंपनी के ठेकेदार ने उसे नौकरी से हटा दिया. तीन दिन पूर्व वह प्रयागराज से घर के लिए चला था. कभी किसी वाहन से, तो कभी पैदल चल कर बुधवार को वह डेहरी पहुंचा. अचानक पेट में दर्द होने के बाद उसकी सड़क किनारे मौत हो गयी. उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे मृतक के जीजा मिश्री महतो ने बताया कि विलास को एपेंडिक्स की बीमारी थी. शायद पैदल चलने व भूखे रहने से दर्द बढ़ गया होगा और उसकी मृत्यु हो गयी. तीन दिन पहले वह प्रयागराज से गांव के लिए निकला था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना बुधवार की देर शाम की है. शव से मिले आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गयी थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .