Lok Sabha Election Result 2024: मैं जीतने बाद टिप्पणी करूंगा, हमारी जीत निर्णायक होगी- रविशंकर प्रसाद
Lok Sabha Election Result 2024: इस बार रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगजीवन राम के पोते और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित कुशवाहा से है. अब वोटों की गिनती के बाद ही साफ हो पाएगा कि जनता ने यहां किसे चुना है.
By Bimla Kumari | June 4, 2024 11:19 AM
पटना: पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मुझे कोई संदेह नहीं है, मैं जीतने के बाद अंतिम टिप्पणी करूंगा. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमारी जीत बहुत निर्णायक होगी. भारत के लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को आशीर्वाद दे रहे हैं….”
#WATCH | Patna: BJP MP and candidate from Patna Sahib constituency, Ravi Shankar Prasad says, "I have no doubts, I will make the final comments upon winning. All I can say is that ours will be a very decisive victory. People of India are blessing the NDA, under the leadership of… pic.twitter.com/CclkopyUEY
लोकसभा चुनाव 2024 में पटना साहिब लोकसभा सीट इस बार काफी हॉट है. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद ने यहां कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. इस बार रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगजीवन राम के पोते और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित कुशवाहा से है. अब वोटों की गिनती के बाद ही साफ हो पाएगा कि जनता ने यहां किसे चुना है.