लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम पटना को देंगे एक बड़ी सौगात, जानिए नए टर्मिनल को लेकर क्या है Latest update…

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करने का एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा प्रयास हो रहा है. इसके लिए नया फायर ब्रिगेड कार्यालय भी बनाया गया है. वहां तक पहुंचने के लिए भी पहुंच पथ का चौड़ीकरण जरूरी है.

By RajeshKumar Ojha | September 23, 2023 7:00 AM
feature

अनुपम कुमार, पटना.

मार्च 2024 तक पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करने का एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा प्रयास हो रहा है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व इसका परिचालन शुरू हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किये जाने की संभावना है. हालांकि, अगले छह महीने के भीतर इसका निर्माण पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि परियोजना से जुड़े एक वरीय अधिकारी का कहना है कि अभी टर्मिनल का केवल 67 फीसदी हिस्सा ही पूरा हुआ है और अगले छह महीने में बचे 33 फीसदी काम को पूरा करना बेहद कठिन है.

मालूम हो कि 550 करोड़ रुपये खर्च करके 57 हजार वर्गफुट में नये टर्मिनल भवन का निर्माण हो रहा है. यह दो मंजिला होगा, जिसमें ऊपरी फ्लोर पर डिपार्चर और निचले तल्ले पर एराइवल सेक्शन होगा. इस टर्मिनल भवन के सामने 10 पार्किंग बे का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां एक साथ 10 विमान खड़े हो सकेंगे. साथ ही यात्रियाें की बोर्डिेग के लिए पांच एयरोब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों के सामान लाने और ले जाने के लिए यहां तीन कन्वियर बेल्ट भी लगाये जायेंगे.

800 मीटर पहुंच पथ का होगा चौड़ीकरण

पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित एयर कार्गो तक पहुंचने के लिए 800 मीटर पहुंच पथ का चौड़ीकरण होगा. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया था जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए टेंडर की प्रकिया भी चल रही है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. बीएमपी मोड़ से एयरपोर्ट थाना होते हुए नवनिर्मित एयर कार्गो तक जाने वाली यह सड़क वर्तमान में लगभग 15 फुट चौड़ी है, जिसे बढ़ा कर 30 फुट किया जायेगा.

इससे बड़े ट्रक को एयर कार्गो तक पहुंचने में सुविधा होगी. पहुंच पथ के चौड़ीकरण कार्य को लेकर ही तैयार होने के बावजूद नवनिर्मित एयर कार्गो को अब तक चालू नहीं किया जा सका है, क्योंकि वर्तमान सड़क से छोटे टेंपो या टाटा 407 पिकअप वैन जैसे वाहनों के सिवा और दूसरे बड़े वाहन नहीं आ जा सकते हैं. इसी के पास नया फायर ब्रिगेड कार्यालय भी बनाया गया है. वहां तक पहुंचने के लिए भी पहुंच पथ का चौड़ीकरण जरूरी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version