होली के वजह से गया आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, जनरल बोगी में पैर रखने की जगह नहीं

होली के मौके पर हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन हर साल की तरह इस साल भी गया आने वाले लोगों को सीट में जगह नहीं मिल पा रही है.

By Prashant Tiwari | March 7, 2025 8:04 PM
an image

होली को लेकर गया आनेवाली लगभग सभी ट्रेनें फुल पहुंच रही हैं. काम के सिलसिले में देश के अलग-अलग शहरों में रहनेवाले लोग अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में वापस घर लौट रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की ओर से आनेवाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.

गया आने वाली ट्रेनों में 150 से अधिक वेटिंग लिस्ट

इसक फलस्वरूप महाबोधि, पुरुषोत्तम, हावड़ा-मुंबई, कालका, दून व हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस सहित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में 60 से 150 से अधिक वेटिंग लिस्ट लंबी है. तत्काल टिकट को लेकर खूब मारामारी चल रही है. जिन लोगों ने पहले से रिजर्वेशन करा रखा है वे थोड़ा आराम से यात्रा कर पा रहे हैं. लेकिन, अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. रेलवे द्वारा होली में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी हैं. गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेन चलने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह काफी नहीं है.

इन ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़

नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, नयी दिल्ली- सियालदह एक्सप्रेस में सबसे अधिक भीड़ है.

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 6 जिलों में 48 घंटे के दौरान होगी बारिश, जारी किया गया अलर्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version