मूर्तियां फेंकी, मंदिर परिसर में लगाई आग, चुनाव से पहले बिहार में माहौल खराब करने की कोशिश

Bihar: सीतामढ़ी जिले में असामाजिक तत्वों ने महाशिवरात्रि की रात आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

By Prashant Tiwari | February 27, 2025 2:31 PM
an image

बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले एक बार फिर से  प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, सीतामढ़ी जिले में असामाजिक तत्वों ने महाशिवरात्रि की रात सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से  एक मंदिर परिसर में प्रवेश कर मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की तथा झोपड़ीनुमा घर को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसी भी तरह की अनहोनी होने की आशंका को रोक दिया. 

आरोपियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: जिला प्रशासन

मंदिर परिसर में हुई इस घटना के बाद एक तरफ जहां लोग गुस्से में थे. वही पुलिस के आला अफसरों ने लोगों को ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत करने की कोशिश की. मीडिया से बात करते हुए  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पूरी घटना परमानंदपुर गांव की है, जहां एक शिव मंदिर में रात बदमाश घुस गए और भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की मूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर फेंक दिया. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डुमरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.   

सौहार्द बिगाड़ने के लिए घटना को दिया गया अंजाम: DSP

सीतामढ़ी नगर के पुलिस उपाधीक्षक रामा कृष्णा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में शिव पार्वती मंदिर के पास शरारती तत्वों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी है. इस झोपड़ी में कोई रहता नहीं है. मंदिर के बाहर भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की छोटी मूर्तियों को स्थापित स्थान से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसी घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: दिलीप जायसवाल ने क्यों छोड़ा मंत्री पद? जानिए अंदर की बात

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version