पति के दोस्त के साथ 3 साल से लिव-इन…
हमले में घायल शिक्षिका सोनी भारती का कहना है, “2006 में मेरी शादी चितरंजन से हुई थी. हमारे दो बच्चे हैं. चितरंजन और बजरंग दोनों आर्मी में थे और आपस में अच्छे दोस्त भी. 2002 में बजरंग ने वीआरएस लेकर आर्मी की नौकरी छोड़ दी. वो पूर्णिया आ गया. मेरे पति और बजरंग ने पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला में जमीन खरीदी और आसपास ही दोनों ने घर बनवाया. अगल-बगल में घर होने की वजह से मेरे पति चितरंजन का बजरंग की पत्नी सविता से अफेयर हो गया और वे दोनों 2024 में कश्मीर चले गए, जहां चितरंजन की पोस्टिंग है. इसके बाद मैंने अपने बच्चों को मायके भेज दिया. उधर, बजरंग भी अपने बच्चों के साथ घर में अकेले रहते थे. उनका मेरे घर आना-जाना लगा रहता था. हमलोग आपस में एक दूसरे का दुख बांटते थे. इसी क्रम में बजरंग और मैं करीब आ गए. करीब 3 साल से लिव इन में रहने लगे. 7 महीने पहले मैंने चितरंजन से तलाक का केस फाइल किया है, जो अभी कोर्ट में लंबित है.”
पति ने भेजे थे गुंडे
सोनी ने आगे बताया, “मेरे पिता के पास अच्छी प्रॉपर्टी है. उसी पर मेरे पति की प्रेमिका (बजरंग की पत्नी) की नजर है. वो मेरे पति पर प्रॉपर्टी हथियाने का दबाव बनाती है. इससे पहले भी मेरा पति मुझे धमकी देता रहता था. पति चितरंजन ने बजरंग के साले के साथ मिलकर तीन बार मेरी हत्या की साजिश रची, लेकिन मैं बच गई. इस बार भी मेरे पति के इशारे पर मुझे मारने के लिए गुंडे भेजे गए थे. उन्हीं लोगों ने फायरिंग की है.” वहीं, महिला टीचर की बेटी ने कहा कि उसके पापा को फंसाया जा रहा है. बजरंग ने भी अपनी पत्नी सविता से तलाक की अर्जी दी है.
बता दें, सोनी भारती कटिहार जिले के उतक्रमित मिडिल स्कूल कचड़ौ पश्चिम में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
ALSO READ: Gopal Mandal: स्कूल की बाउंड्री तोड़े जाने पर आग-बबूला हुए विधायक गोपाल मंडल, DM को दी चुनौती!