Bihar: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर कराई शादी 

Bihar: नवगछिया के बलहा गांव के रहने वाले एक कैमरामैन का प्रेम-प्रसंग बीते कई महीनों से भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा से चल रहा था. इस बीच कैमरामैन अपने प्रेमीका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था. जहां ग्रामिणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने दोनों की शादी करा दी.

By Prashant Tiwari | June 17, 2025 3:17 PM
an image

Bihar: “कहते हैं कि और मुश्क छिपाए नहीं छिपते” ये अपना रास्ता तलाश कर बाहर आ ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है. यहां के नवगछिया के बलहा गांव के रहने वाले एक कैमरामैन का प्रेम-प्रसंग बीते कई महीनों से भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा से चल रहा था. पिछले दिनों प्रेमी अपनी प्रेमिका को  लेकर अपने घर भी आया था. इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की के परिजनों को हुई. तो उन्होंने थाने में शिकायत देकर युवक पर शादी का दबाव बनाया इस पर युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. हालांकि उस समय मामला दब गया लेकिन दोनों छिप छिपकर मिलते रहे.  

गांव वालों ने कराई शादी

इन सबके बीच रविवार देर रात कैमरामेन गुरुदेव अपने प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात उसके गांव पहुंंचा, जहां गांव वालों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया फिर स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और रात करीब 1 बजे मथुरापुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले कैमरामैन अपनी प्रेमिका को घर लेकर भी आया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभी नाबालिग है प्रेमिका

लड़का पक्ष शादी को लेकर तैयार नहीं थे, लेकिन गांव वालों के समझाने पर वह मान गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते एक साल से प्रेम प्रसंग था. प्रेमिका अभी नाबालिग है और वह दसवीं की छात्रा है. वहीं, प्रेमी गुरुदेव कुमार कैमरामैन है. शादी के बाद प्रेमी ने कहा कि हम दोनों इस शादी से काफी खुश हैं और अपनी मर्जी से शादी किए हैं. हम हमेशा एक साथ रहेंगे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी नहीं दी गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार: दोस्तों के लिए विदेशी शराब लेकर जा रहा था दूल्हा, पुलिस को लगी भनक और पहुंच गया जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version