Madhepura सड़क हादसे में 45 वर्षीय कंचन की घटनास्थल पर मौत

लोगों की मदद से कंचन देवी को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कंचन देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पीएचसी ग्वालपाड़ा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

By Kumar Ashish | May 2, 2024 7:13 PM
feature

प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुरा.

प्रखंड क्षेत्र के रेशना बाजार से दक्षिण गुरूवार को सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया गया कि आलमनगर बढ़ौना वार्ड नंबर दो निवासी जयकुमार यादव की पत्नी कंचन देवी अपने भतीजा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रही टोला निवासी विकाश कुमार के साथ मधेपुरा के डॉ पीके मधुकर से ईलाज करवा मोटर साइकिल से घर आ रही थी. रेशना बाजार से सटे दक्षिण एनएच 106 पर ग्वालपाड़ा की तरफ आ रही थी कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो कर गिर गयी. बाइक चला रहे विकाश कुमार एवं उसकी फुआ कंचन देवी गाड़ी सहित सड़क पर गिर पड़े. विकाश कुमार को हल्की चोट लगी.

वहीं कंचन देवी के कान एवं नाक से रक्तश्राव होने लगी और कंचन देवी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. लोगों की मदद से कंचन देवी को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कंचन देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पीएचसी ग्वालपाड़ा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृत कंचन देवी के ससुराल आलमनगर बढ़ौना एवं मायके ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रही टोला से परिजन पीएचसी ग्वालपाड़ा पहुंच गयी. परिवार वाले की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया जायेगा. मौके पर ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version