स्कूल जा रहे बच्चे को कार ने रौंदा, माैके पर हुई मौत

स्कूल जा रहे बच्चे को कार ने रौंदा, माैके पर हुई मौत

By Kumar Ashish | May 26, 2025 6:27 PM
feature

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 किया जाम उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएच 91 उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज पथ पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गमैल पंचायत के गोरपार मुस्लिम टोला वार्ड 14 के तनवीर आलम का छह वर्षीय पुत्र अशद आलम के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने एसएच 91 को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जानकारी के अनुसार दादाजी के साथ अशद आलम व छोटी बहन अलफीजा के साथ सोमवार स्कूल जा रहा था. इसी दौरान कार ने धक्का मार दिया, जिससे अशद आलम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दादा के साथ जा रहे पोती अलफीजा आंशिक जख्मी हो गयी. जिसे पीएचसी में भर्ती कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की पिटाई की दी. वही घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को अपने काबू में किया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि तनवीर आलम का इकलौता पुत्र अशद था. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया. वहीं पुलिस चालक को बिहारीगंज थाने ले गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह,उ दाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, सअनि धनंजय कुमार गुप्ता, दारोगा संजय कुमार दास, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version