जीतापुर. भर्राही थाना की पुलिस ने तीन अगस्त को पिकअप से भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिकअप में खाद के बोरे के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गयी. भर्राही रेलवे ढाला के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान पिकअप मुख्य सड़क किनारे खड़ा मिला. पुलिस को देख चालक फरार हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर खाद के बोरे के नीचे छिपाकर 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसमें 720 लीटर शराब था. पुलिस ने पिकअप , एक तिरपाल, 10 खाद बोरा खाद एवं एक आधार कार्ड बरामद किया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दारोगा राजीव कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें