26 से 28 तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

26 से 28 तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

By Kumar Ashish | May 24, 2025 7:04 PM
an image

मधेपुरा. जिले में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में जिले में विशेष अभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. डीएम ने आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान में जिला अंतर्गत सभी पंचायत में सभी वसुधा केंद्रों पर, सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, सभी प्रखंड कार्यालय में, सभी नगर परिषद व नगर पंचायत में, सभी अनुमंडल में, सभी स्वास्थ्य उप केदो पर, सभी पैक्स में अवस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर, अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज में, सदर अस्पताल मधेपुरा में विशेष कैंप आयोजित किए जायेंगे. इस विशेष अभियान में आयुष्मान कार्ड उन सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएंगे. जिन्हें अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि पूरे जिले में तीन दिन तक यह अभियान सुबह से शाम तक चलायी जायेगी. डीएम ने जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी सदस्यों ,सभी मुखिया, सरपंच, प्रमुख , उपप्रमुख,पंचायत समिति के सदस्य गण, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच, सभी पैक्स अध्यक्ष, नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व सदस्य गण तथा जिले के अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया जाता है कि अपने क्षेत्र के लोगों जो आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखते हैं, जो आयुष्मान कार्ड से वंचित है, जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं उन्हें विशेष अभियान के तहत आयोजित कैंप तक जाने के लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version