चोरी के मामले में एक चोर गिरफ्तार, चोरी के गहने व स्मैक बरामद

चोरी के मामले में एक चोर गिरफ्तार, चोरी के गहने व स्मैक बरामद

By Kumar Ashish | May 21, 2025 7:16 PM
an image

मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी दिलखुश कुमार को नशीली मादक पदार्थ व चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार मधेपुरा. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो अमोल राय के घर हुई चोरी के मामले का उद्वेदन करते हुये पुलिस ने चोरी के गहने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता करके बताया कि पूरे गिरोह का भी पता चल गया है. गिरफ्तार युवक के पास से सात ग्राम स्मैक भी बरामद हुआ है. इस संबंध में अलग से भी मामला दर्ज किया जा रहा है. 12 मई को डॉ प्रिय रंजन भास्कर पिता-डॉ अमोल राय ने मधेपुरा थाना में आवेदन दिया कि बीते रात्रि मधेपुरा सिंहेश्वर एनएच-108 मुख्य सड़क स्थित उनके घर (ओम भवन) में चोरों के द्वारा ताला तोडकर नकद करीब नौ लाख रुपया व जेवरात चोरी कर लिया गया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने आसूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लागातार छापेमारी की. इस दौरान मंगलवार सूचना मिली कि घटना के संदिग्ध आरोपी पुराना बस स्टैंड से पूरब गुमटी नदी पुल से नशीली पदार्थ का कारोबार कर रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम के द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर भर्राही वार्ड पांच निवासी दिलखुश कुमार को पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर सात ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ. इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड संख्या 573/25 20.05.25 धारा-8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया. गिरफ्तार दिलखुश कुमार से पूछताछ करने पर 12 मई के रात्रि में मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य सड़क स्थित ओम भवन का ताला काटकर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार किया. इनके निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. बरामद सामग्री में नशीला मादक पदार्थ सात ग्राम (स्मैक), कान का दो नग, सोने जैसा टॉप, कान का सोने जैसा बाली, दो पीस, एक जेवरात रखने वाला खाली डब्बा, एक सोने जैसा अंगूठी, एक सोने जैसा मंगटीका, चार चांदी जैसा सिक्का, दो चांदी जैसा पायल, दो सिंदूर रखने वाला चांदी जैसा डब्बा, एक चांदी जैसा लॉकेट, दो चाभी लिंक कंपनी, एक सिल्वर ब्रेसलेट, एक पीले रंग का छोटा पॉकेट का बहुत सा थैला बंद पॉलिथिन, लोहे का बना छोटा-छोटा बटखरा, दो नग जैसा उजले रंग का मंगलसूत्र जिसमें मोती आसमानी रंग का, एक सौ का कुल 51 नोट (एक रुपये का सिक्का 03, दो रुपये का सिक्का-01, एक मोबाइल शामिल है. दिलखुश कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह अलग-अलग कई मामले में नामजद है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी टीम में पुअनि नदीम अख्तर, पुअनि रितेश कुमार, पुअनि उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version