11 एंड्रॉयड फोन के साथ झारखंड का एक चोर धराया

मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर हड़बडाया. पुलिस को इस बात से शक हुआ और उसे धर दबोचा.

By Kumar Ashish | July 20, 2025 5:44 PM
an image

प्रतिनिधि, पुरैनी पुलिस ने चोरी किए गए 11 मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण ने बताया कि झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला के राजमहल थाना निवासी जीतन कुमार पिता शिवहरण महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया चोर जीतन कुमार अलग-अलग क्षेत्र से मोबाइल की चोरी करता था. रविवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक दीनानाथ सिंह पुलिस टीम के साथ प्रात: गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर हड़बडाया. पुलिस को इस बात से शक हुआ और उसे धर दबोचा. जांच किए जाने पर उसके पास अलग-अलग कंपनियों के 11 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि वह चोरी किया हुआ फोन है. चोर को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version