परबत्ता. माधवपुर पंचायत के सरपंच प्रीति झा ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुत्र प्रियांशु उर्फ छोटू कुमार के साथ मारपीट करने व अपहरण कर लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. सरपंच ने आवेदन में बताया है कि पुत्र प्रियांशु कुमार सरसों की पैराई करवाने के लिए गया था. इसी दौरान कुणाल कुमार, राजा कुमार व विकास कुमार ने मारपीट की और उसे जबरन दियारा की ओर लेकर गया. पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर आरोपित के परिजनों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें