Home बिहार मधेपुरा अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

0
अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया गांव स्थित बिशहरी स्थान मंदिर परिसर में शुक्रवार को अखंड अष्टयाम का समापन हाे गया. अष्टयाम में विभिन्न स्थानों से आये कीर्तन मंडलियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन से आसपास के गांवों में भी भक्ति का माहौल बन गया. कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश सिंह ने किया. इसे सफल बनाने में पूरे पड़ोकिया गांव के लोगों ने सहयोग किया. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अष्टयाम के दौरान 24 घंटे तक अखंड संकीर्तन हुआ. शुक्रवार को हनुमान आराधना के साथ समारोह का समापन हुआ. संकीर्तन दलों के सदस्य पूरे उत्साह से शामिल हुये. भक्तिभाव से परिपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि भजन-कीर्तन और हनुमान आराधना के समापन पर महाभंडारे का आयोजन किया जायेगा. इस बार कार्यक्रम को भव्य बनाने में कमेटी की ओर से नव प्रभात सिंह, सूरज सिंह, बादल सिंह, सुभाष कुमार, सत्यम कुमार आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version