एयरफोन के नाम से निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन, आरओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

एयरफोन के नाम से निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन, आरओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Kumar Ashish | July 31, 2025 6:14 PM
an image

घैलाढ़. अंचल कार्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एयरफोन नाम से निवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया गया है, जिसमें पिता का नाम मोबाइल व माता का नाम बैटरी दर्ज है. यह आवेदन 28 जुलाई को ऑनलाइन प्राप्त हुआ. हालांकि कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया. आवेदन में आवेदक का पता श्रीनगर वार्ड नंबर एक, थाना घैलाढ़ ,अनुमंडल मधेपुरा, जिला – मधेपुरा दर्ज है, लेकिन मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी की जानकारी आवेदन पर नहीं दी गयी है. इस विचित्र आवेदन के बाद सीओ वंदना कुमारी व प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी. वही प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने साइबर थाना में इस आवेदन के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि यह साइबर शरारत का मामला प्रतीत होता है. ऐसे मामलों में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बिहार में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया हो. इससे पहले पटना में ””डॉगी बाबू”” के नाम से निवास प्रमाण-पत्र जारी हो चुका है. पैशन प्रो बाइक के नाम से भी आवेदन वही समस्तीपुर में पैशन प्रो बाइक के नाम से भी आवेदन का मामला प्रकाश में आया था. इस तरह के मामलों से सरकारी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version