सड़क हादसे की आड़ में महिला की हत्या! सेना में तैनात पति पर साजिश रचने का आरोप, बिहार के मधेपुरा में हड़कंप

Bihar Accident: मधेपुरा के गोढ़ियारी गांव में एक महिला की संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत ने सनसनी फैला दी है. मृतका के पिता ने इसे हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बताया है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला अब दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और साजिश की दिशा में जांच की मांग कर रहा है.

By Abhinandan Pandey | June 16, 2025 1:42 PM
an image

Bihar Accident: बिहार के मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में रविवार की शाम एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत ने नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता ने इसे महज हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या बताया है. मृतका की पहचान गोढ़ियारी निवासी सच्चिदानंद यादव की 28 वर्षीय बेटी रजिया कुमारी के रूप में हुई है.

घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है जब रजिया अपने घर के पास सड़क किनारे टहल रही थी. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार लोग- हलदर यादव, मिथिलेश यादव, उपेंद्र यादव और एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे. आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर रजिया को टक्कर मारी और फिर एक बाइक से उसके सिर को कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

परिजनों ने रजिया को तुरंत मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में रेफर किया गया. बेहतर इलाज की उम्मीद में जब परिजन उसे नेपाल के विराटनगर लेकर जा रहे थे, तब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. रजिया के पिता सच्चिदानंद यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को वर्षों से ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. 2017 में सिमराहा निवासी और सेना में कार्यरत दुखन कुमार से रजिया की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में जमीन की मांग को लेकर रजिया पर लगातार अत्याचार होते रहे.

कोर्ट में चल रहा था मुकदमा

इतना ही नहीं, दुखन कुमार ने कथित रूप से मयूरवा में दूसरी शादी कर ली और रजिया तथा उसके बेटे को घर से निकाल दिया. मजबूर होकर रजिया अपने मायके लौट आई और परिवार न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया. कोर्ट ने दुखन को 16,000 रुपये प्रति माह देने का आदेश दिया था, जिसे वह नहीं मान रहा था.

सदर थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मृतका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है और सवाल उठने लगे हैं – क्या रजिया कुमारी की मौत एक दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या?

Also Read: बिहार पुलिस का ‘दबंग चेहरा’, जिसके एक्शन से थर्राते हैं अपराधी! जानिए कौन हैं पटना के नए सिटी SP भानु प्रताप सिंह

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version