सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कैंप स्थल पर तीसरे दिन तक 1992 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस 1992 में 70 वर्ष से ऊपर के लोग भी सम्मिलित है. इस पूरे कार्यक्रम पर निगरानी के लिए बीडीओ आशुतोष कुमार ने खुद ही कमान संभाल रखी थी. बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी कैंपों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. जहां सुचारू रूप से कार्ड बनाया जा रहा था. यह भी बताया गया कि इस कार्य में लगभग दो सौ से ज्यादा कर्मियों लगाया गया है. उक्त कार्यक्रम तीन दिनों तक किया जा रहा है. यह भी बताया गया कि आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान के तहत प्रखंड में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य निर्धारित किया था. जो अब विभागीय निर्देश के अनुसार कार्यक्रम को दो दिन और बढ़ाया गया है. इस बीच छूटे लोग कार्ड बनवा सकते है. भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड योजना जिससे गरीबों को पांच लाख तक क़े इलाज मुफ्त होंगे. सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों के परिवारों को इस योजना से जोड़ दिया है. वहीं पंचायतों में चल रहे आयुष्मान कार्ड कैम्प पर निशुल्क कार्ड बनाने सहित कई निर्देश दिए. ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाने हेतु जागरूक किए जाने को लेकर निर्देश दिए.
संबंधित खबर
और खबरें